वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेगी जेडीयू?, सुनिए नीतीश कुमार के करीबी ललन सिंह ने क्या कहा

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल कल लोकसभा में पेश हो सकता है। इससे पहले मंगलवार को एनडीए के अहम घटक नीतीश कुमार के जेडीयू ने वक्फ संशोधन बिल पर अपनी बात रखी है। जेडीयू के सांसद और मोदी सरकार में मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुस्लिमों के लिए बहुत काम किया है। ललन सिंह ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पर जेडीयू संसद में अपना रुख साफ करेगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि नीतीश कुमार और जेडीयू को विपक्ष के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष को अपने भीतर भी झांकना चाहिए।
ललन सिंह ने सवाल दागा कि कांग्रेस बताए कि उसने मुस्लिमों के लिए क्या किया है। ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुस्लिमों के लिए इतना काम किया, जितना किसी और सरकार ने नहिं किया। ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने दंगा पीड़ित परिवारों को न्याय दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्ष सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं। ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश होने का इंतजार कीजिए। जेडीयू का रुख वहीं साफ हो जाएगा। बता दें कि लोकसभा में नीतीश कुमार की जेडीयू के 12 सांसद हैं और विपक्ष को उम्मीद है कि नीतीश कुमार वक्फ संशोधन बिल का समर्थन नहीं करेंगे।
वहीं, वक्फ संशोधन बिल के मसले पर नीतीश कुमार की जेडीयू में अलग सुर भी उठते दिख रहे हैं। जेडीयू के एमएलसी गुलाम गौस खान ने वक्फ संशोधन बिल को तुरंत वापस लेने की मांग कर दी है। गुलाम गौस ने सोमवार को ईद पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से भी मुलाकात की थी। नीतीश की पार्टी के एमएलसी गुलाम गौस खान ने वक्फ संशोधन बिल को मुस्लिमों के खिलाफ बताया और कहा कि लोकतंत्र में अड़ियल रवैये से काम नहीं चलता। गुलाम गौस खान ने ये भी दावा किया कि जेडीयू ने अब तक वक्फ संशोधन बिल का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मेरी बात भी नीतीश कुमार तक पहुंची है और वो धर्मनिरपेक्षता से समझौता नहीं करते हैं। गुलाम गौस खान के इस बयान से ये सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या वक्फ संशोधन बिल का समर्थन न करने का दबाव नीतीश कुमार पर है और इसी वजह से ललन सिंह कह रहे हैं कि संसद में ही जेडीयू अपना रुख साफ करेगी?