‘जितनी उम्र लिखी है बस…’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी पर पहली बार आई बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की प्रतिक्रिया

मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का प्रमोशन कर रहे हैं। सिकंदर के प्रमोशन के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से खतरे पर सलमान खान ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। सलमान से मीडिया ने पूछा कि क्या उनको अपनी सुरक्षा की चिंता है? इस पर सलमान खान ने आसमान की ओर इशारा किया और कहा कि भगवान और अल्लाह सब ऊपर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही लिखी है। बस यही है। सलमान खान ने कहा कि इतने लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है। ऐसे में कभी-कभी समस्या हो जाती है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को कई बार धमकियां दी हैं। लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने सलमान खान के अपार्टमेंट पर बाहर से फायरिंग भी की थी। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के करीबी और एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की भी 12 अक्टूबर 2024 को हत्या कर दी। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा को और बढ़ाया है। सलमान खान अब अपनी सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ कार में सफर करते हैं। उनको जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। सलमान खान ने अब तक लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से खतरे पर कुछ भी नहीं कहा था। अब उन्होंने पहली बार जो कहा है, उससे साफ है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान डरे हुए नहीं हैं।
सलमान खान पर ये आरोप लगता रहा है कि राजस्थान में फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था। काले हिरण के शिकार के मामले में राजस्थान के बिश्नोई समाज ने सलमान खान को हमेशा निशाने पर रखा, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग इस मामले में सलमान खान को जान की धमकी देता रहा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पिछले साल ये कहा था कि अगर सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगें और 5 करोड़ रुपए दें, तो उनकी जान पर खतरा टल सकता है। सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की इस पेशकश पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।