महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को लेकर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को अपनी आगामी फिल्म में हीरोइन बनाने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार हो गए हैं। सनोज को दुष्कर्म के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिल्मों में काम करने की इच्छा रखने वाली झांसी की एक लड़की ने आरोप लगाया है कि सनोज ने हीरोइन बनाने का झांसा देकर कई बार उसके साथ कई बार रेप किया। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सनोज मिश्रा की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया जिसके बाद दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की।
पीड़ित लड़की ने अनुसार साल 2020 में वो टिकटॉक वीडियो बनाती थी। उसी दौरान वो इंस्टाग्राम के जरिए सनोज मिश्रा के संपर्क में आई। उस दौरान वह झांसी में रहती थी। इसके बाद सनोज मिश्रा ने 17 जून 2021 को उसे फोन कर बताया कि वो झांसी रेलवे स्टेशन पर है और उसको मिलने बुलाया। पीड़िता ने जब उससे मिलने से मना किया तो उसने जान देने की धमकी दी। इसके बाद वो उससे मिलने गई।
आरोप है कि सनोज पीड़िता को एक होटल में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए। इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाया और जबरन रेप किया। साथ ही, उसे फिल्मों में हीरोइन बनाने का लालच भी दिया।
पीड़िता का कहना है कि सनोज मिश्रा मुंबई में उसके साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में था और उसने 3 बार पीड़िता का गर्भपात कराया। पुलिस ने इसी मामले में सनोज को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि महांकुंभ में माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा जो सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के चलते रातों रात वायरल हुई थी, उसे भी सनोज मिश्रा ने अपनी आने वाली फिल्म दि डायरी ऑफ मणिपुर में बतौर हीरोइन कास्ट किया है।